संदेश

जनवरी, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

1 महीने में कमाएं 25-30 पर्सेंट लाभ

चित्र
आप स्टॉक में तेजी से अपने पैसे को डबल करना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसी ही जानकारी जिसकी मदद से आप 50 हजार रुपये तक लगाकर एक महीने में 25-30 पर्सेंट का मुनाफा बड़े आराम से कमा सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं, कुछ ऐसे ही शेयर के बारे में जो आपको अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।  1. मारुति सुजुकी इंडिया मारुति के एक शेयर का प्राइस इस समय 9448 रुपये है। इस शेयर ने एक हफ्ते पहले ही 10 हजार का आकंड़ा छूआ था। सूत्रों के अनुसार कंपनी की ब्रिक्री इस तिमाही अच्छी रही है। इसका रिजल्ट अच्छा रह सकता है। ऐसे में कंपनी का शेयर अगले एक महीने में 11-12 हजार रुपये तक जा सकता है। 2. यस बैंक  यस बैंक प्राइवेट सेक्टर बैंकों में सबसे अच्छा परफॉर्म कर रहा है। कंपनी के एक स्टॉक की कीमत इस समय करीब 333 रुपये है। इस तिमाही इस बैंक के नतीजे भी अच्छे रहने वाले हैं। उम्मीद की जा रही है कि ये स्टॉक अगले एक महीने में 400-450 रुपये तक जा सकता है। 3. ल्यूपिन फार्मा सेक्टर का ये स्टॉक काफी मजबूत नजर आता है। पिछले कुछ महीनों से यह स्टॉक नीचे रहा है, लेकिन आने वाले समय में इसके

जीवन की रणभूमि

जीवन की इस रणभूमि में एक खेल नया मैं सीख गया इस खेल में कभी मैं जीत गया इस खेल में कभी मैं  हार गया। जब तक न जीता इस खेल में मैं न हार मैंने स्वीकार किया जीवन की इस रणभूमि में एक खेल नया मैं सीख गया। सीखा तो मैंने यह भी है कि भाग्य बाद में आता है पहले मेहनत, विश्वास जरूरी है जीवन की इस रणभूमि में एक खेल नया मैं सीख गया। जब हारा मैं मुझे चोट लगी पर उस चोट से ये बात याद आई भगवान के आगे दुनिया में शक्ति किसी की नहीं चलती पर बना चोट खाए तो मूर्ति भी उनकी नहीं बनती। ये सब बातें तो सीख गया अब ये बात भी सीखा "नितेश" जीवन में औरों को भी मैं दूंगा सदा यही संदेश। 

भगत सिंह अब याद नहीं

चित्र
भगत सिंह का था ये सपना हो आजाद देश ये अपना हो करके भारत आजाद, करता नहीं है उसको याद। व्यर्थ गई शायद उसकी जवानी भूले सब उसकी कुर्बानी हंस कर जो फांसी पर झूला उसको सारा देश है भूला। जिसने मौत की चिंता न की भारत मां की रक्षा को आज भला क्यों जाने लोग भूल गए उस योद्धा को। जाने कितने जन्म दिवस और जयंती पर भारत छुट्टी मनाता है लेकिन इतनी छुट्टी में भी वह वीर कहीं नहीं आता है। नहीं "नितेश" को कोई शिकवा गांधी नेहरू के सम्मान से मुझको तो है उनसे शिकायत जो बने हुए हैं अनजान से। धूमधाम से हर नेता व मंत्री गांधी जयंती मनाते हैं करके याद वे गांधी जी को लाखों रुपये उड़ाते हैं। प्रधानमंत्री खुद राजघाट पर श्रद्धा के फूल चढ़ाता है लेकिन शहीदी दिवस पर भी नेताओं को यह नाम याद नहीं आता है। उसका नाम नहीं सभी होठ पर उसकी फोटो न किसी नोट पर कम से कम इतना तो कर लो नाम लो उसका अपने होठ पर। देश की खातिर कष्ट सहा वह देश से उसको प्यार था जिसने उसे फांसी चढवाई वह उसका अपना यार था। शीश झुकाकर भगत सिंह को करता नमन "नितेश" है करो नमन तुम भगत सिंह