संदेश

मार्च, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ये स्टॉक दे सकते हैं 1 साल में 50-60 पर्सेंट तक रिटर्न

चित्र
मार्केट के गिरावट में भी हैं कमाई के मौके पिछले एक महीने से भारतीय शेयर बाजार गिरा पड़ा है। ऐसे में कई निवेशक मार्केट में पैसा लगाने से बच रहे हैं। इस एक महीने में स्माल कैप, मिड कैप व लार्ज कैप से जुड़ी अधिकतर कंपिनयों का कैपिटल कम हुआ है। ऐसे में लोग पैसा लगाने से डर रहे हैं। पर यह सही समय है पैसे से पैसा बनाने का। अगर आप 1-2 साल तक के नजरिये से इस गिरावट में निवेश करें तो आपको 40-50 प्रतिशत तक रिटर्न मिल सकता है। यहां मैं आपको बताऊंगा कुछ ऐसे ही कंपनियों के स्टॉक के बारे में जो फंडामेंटली काफी मजबूत हैं पर बाजार की गिरावट में काफी नीचे आ गए हैं। यह अगले 5-6 महीने में ही आपको 25 पर्सेंट तक रिटर्न दे सकते हैं। 1. बीईएमएल (BEML) - बीईएमएल रक्षा उपकरण बनाती है। यह पब्लिक सेक्टर की कंपनी है। मौजूदा समय में इसके एक स्टॉक की कीमत करीब 1049 रुपये है। इस कंपनी का 52 वीक लो 996 रुपये है, जबकि 52 वीक हाई 1947 रुपये है। ऐसे में अगर आप अभी इस कंपनी में निवेश करेंगे तो संभावना है कि 1 साल के अंदर आपको 50 प्रतिशत से ऊपर का रिटर्न मिल जाए। 2. ल्यूपिन (LUPIN) - ल्यूपिन की गिनती फार्मा स