संदेश

जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Instant Loan App: क्या आप भी फंस रहे हैं चीनी लोन ऐप के जाल में? इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी ठगी

चित्र
Photo Credit : The Statesman कोरोना काल खत्म हो चुका है, लेकिन इस काल में आया एक वायरस अब भी जिंदा है। यह वायरस कोरोना से कम खतरनाक नहीं है। यह अंदर ही अंदर परिवार को खत्म कर रहा है। जी हां, हम जिस वायरस की बात कर रहे हैं, उसका नाम है चीनी लोन ऐप। आज भी जालसाज चीनी लोन ऐप या अवैध लोन ऐप के जरिये लोगों को ठग रहे हैं। कई लगातार ठगे जा रहे हैं, जबकि कई लोग हारकर अपनी सांसों की डोर ही तोड़ रहे हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश में एक ही परिवार के चार लोगों ने लोन ऐप के टॉर्चर से परेशान होकर अपनी जान दे दी। चीनी लोन ऐप से ठगी के सैकड़ों मामले देश के अलग-अलग राज्यों में रोज आते हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी इन पर लगाम नहीं लग रही है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आखिर क्यों लोग इसकी जाल में फंस रहे हैं और इससे कैसे बचा जाए।  दरअसल, कोरोना काल में लाखों लोग बेरोजगार हुए, लाखों के बिजनेस डूब गए, उनकी जमा पूंजी सब खत्म हो गई। कई परिवार कर्ज में डूबते गए और इनमें से कई ने आत्महत्या का रास्ता भी चुना। अचानक आए इस आपदा को जालसाजों ने अवसर की तरह लिया और उस दौरान शुरू हुआ ठगी का एक नया तरीका। लोगों को तब पैसो