मेरा प्यारा भारत

मेरा भारत देश निराला ,
होता यहां है खूब घोटाला।
हर जगह यहां है भ्रष्टाचार,
हो जैसे ये कुटीर व्यापार ।
हो नेता या सरकारी अफसर,
ये रहता सबके मन के अंदर।
ये लगता है सबको प्यारा,
काण्ड हुआ तेलगी तहलका चारा ।
कहे "नितेश" भारत को सबसे प्यारा देश,
क्योंकि यहाँ के कई मंत्रियों पर चल रहा है केस.

टिप्पणियाँ

  1. नितेश जी, निराश मत होइए.. हिम्मत मत हारिये.. बहुत कुछ अच्छा भी हो रहा है.. वैसे हमारी जिंदगी जितनी बड़ी है, उतने में अगर हम देखना चाहें तो उतनी अच्छाई है कि कई जनम लेने पड़ेंगे.. वैसे सकारात्मक लिखिए.. बहुत ऊपर जायेंगे..

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैं भारत हूं

Instant Loan App: क्या आप भी फंस रहे हैं चीनी लोन ऐप के जाल में? इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी ठगी

नैनों में "नैनो" का सपना