मां












मैंने पाया इस दुनिया में
होती है सबसे प्यारी मां

होते हैं वो किस्मत वाले

होती है पास में जिनके मां।


मां से तुमको ये जान मिली

मां से तुमको पहचान मिली

मुश्किल है जीवन मां के बिना

मां से ये जीवन दान मिली।


वो मां ही तो थी जिसने

बच्चे से है तुम्हें बड़ा किया

गिरते थे जब तुम बचपन में

मां नें ही तुमको खड़ा किया।


मां नें तुम्हारे खातिर जानें

कितने ही कष्ट सहे होंगे

सहकर इतने कष्टों को भी

दुर्वचन कभी न कहें होंगे


न जानें कितनी ही रातें

वो तुम्हारे खातिर जागी होगी

इस दुनिया की कितनी सुविधा

तुम्हारे लिए त्यागी होगी।


तुम्हे देख कभी वो पीड़ा में

कितनी व्याकुल होती होगी

चेहरे पर हंसी देखने को

कितनी आकुल होती होगी।


अब वक्त तुम्हारा आया है

सोचो मां ने क्या पाया है

जिसने तुमको दी खुशी सदा

उसको ही तुमने रुलाया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगत सिंह अब याद नहीं

जीवन की रणभूमि

Instant Loan App: क्या आप भी फंस रहे हैं चीनी लोन ऐप के जाल में? इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी ठगी