मोबाइल की चाहत


हां एक मोबाइल चाहिए मुझे
मोबाइल की कमी खूब खलती है
तब तकलीफ होती है मुझे
जब मोबाइल की घंटी बजती है

बिना मोबाइल कॉलेज जाना अच्छा नहीं लगता है
कॉलेज में हर कोई मोबाइल से बात करता है
इसी कारण लड़कियों से
मैं दोस्ती नहीं करता हूं
बहुत आता है क्रोध जब
अपने दोस्तों से पीसीओ से बात करता हूं

नाम तो मेरा 'नितेश' है पर नित-ऐश नहीं है
मोबाइल ले तो मैं भी लूं पर जेब में कैश नहीं है
हर महीने पिता जी भेजते हैं पांच सौ रुपये
मोबाइल की चाहत में अब
इन पैसों में ही बचत करता हूं

अब चेहरे पर मेरे आती है स्माइल
कि अगले साल मैं निश्चय ही ले लूंगा मोबाइल।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगत सिंह अब याद नहीं

जीवन की रणभूमि

Instant Loan App: क्या आप भी फंस रहे हैं चीनी लोन ऐप के जाल में? इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी ठगी