मोबाइल की चाहत

हां एक मोबाइल चाहिए मुझे
मोबाइल की कमी खूब खलती है
तब तकलीफ होती है मुझे
जब मोबाइल की घंटी बजती है
बिना मोबाइल कॉलेज जाना अच्छा नहीं लगता है
कॉलेज में हर कोई मोबाइल से बात करता है
इसी कारण लड़कियों से
मैं दोस्ती नहीं करता हूं
बहुत आता है क्रोध जब
अपने दोस्तों से पीसीओ से बात करता हूं
नाम तो मेरा 'नितेश' है पर नित-ऐश नहीं है
मोबाइल ले तो मैं भी लूं पर जेब में कैश नहीं है
हर महीने पिता जी भेजते हैं पांच सौ रुपये
मोबाइल की चाहत में अब
इन पैसों में ही बचत करता हूं
अब चेहरे पर मेरे आती है स्माइल
कि अगले साल मैं निश्चय ही ले लूंगा मोबाइल।
नाम तो मेरा 'नितेश' है पर नित - ऐश नहीं है
जवाब देंहटाएंYe bhaut acha tha sir.
mobile is become habit
जवाब देंहटाएंjaroor milega aapko aapka mobile
जवाब देंहटाएंbahut achchhi rachna
http://sanjaykuamr.blogspot.com/
wah bhai ek mobile ki chaht ne kavi bana diya diya very good keep it up
जवाब देंहटाएं